Karnataka Assembly Election: अमित शाह औऱ राहुल गांधी आज उत्तर कर्नाटक में करेंगे प्रचार

Last Updated 28 Apr 2023 11:54:05 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर कर्नाटक में रैलियां करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।


भाजपा के शीर्ष नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा के गढ़ माने जाने वाले उत्तरी कर्नाटक में कांग्रेस अपनी संभावनाओं को लेकर उत्साहित है।

अमित शाह, जो पहले ही उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में कई बैठकें कर चुके हैं, ने शेट्टर को हराने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। लिंगायत वोट बैंक को बनाए रखने के लिए भाजपा चिंतित है क्योंकि शेट्टर और सावदी ने भाजपा पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है। उत्तर कर्नाटक को लिंगायत हृदयभूमि माना जाता है।

राहुल गांधी कलबुर्गी जिले के जेवरगी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह कोप्पल जिले के कुश्तगी में 'मनीला संवाद' नामक एक संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह बल्लारी में मेगा रोड शो कर रहे हैं।

शाह चुनाव प्रचार के लिए गडग, धारवाड़, दावणगेरे और हावेरी जिलों का दौरा करेंगे। वह धारवाड़ के अन्निगेरी शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह गडग, हावेरी और दावणगेरे जिलों में एक मेगा रैली में भी हिस्सा लेंगे। शाम को भी वह सिलसिलेवार बैठकें करेंगे।

आईएननस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment