Modi Surname मामले में जज सुनवाई से अलग हुए
Last Updated 27 Apr 2023 11:33:21 AM IST
गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) की एक न्यायाधीश ने ‘मोदी उपनाम’ (Modi Surname) को लेकर आपराधिक मानहानि (Rahul Defamation case) के एक मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अपील पर सुनवाई से बुधवार को खुद को अलग कर लिया।
![]() राहुल मामले में जज सुनवाई से अलग हुए |
गांधी ने दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाने के सत्र अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
गांधी की ओर से पेश वकील पीएस. चम्पानेरी ने न्यायमूर्ति गीता गोपी के समक्ष मामले में विशेष उल्लेख किया और इसकी त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया।
अदालत ने, हालांकि संक्षिप्त सुनवाई के बाद कहा, ‘मेरे समक्ष उल्लेख न करें।’
चम्पानेरी ने कहा कि अदालत ने बुधवार को इस मामले के उल्लेख की अनुमति उन्हें दी थी, लेकिन जब सुनवाई शुरू हुई तो न्यायमूर्ति गोपी ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया।
| Tweet![]() |