Amit Shah Assam Visit: अमित शाह का दावा- 2024 के चुनावों में BJP 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी

Last Updated 11 Apr 2023 03:52:54 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले साल होने वाले आम चुनावों में देश भर में 300 से अधिक लोकसभा सीट जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखेगी।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने विश्वास जताया कि पार्टी इस पूर्वोत्तर राज्य में 14 में 12 सीट पर जीत हासिल करेगी।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस का एक गढ़ माना जाता था, लेकिन राहुल गांधी की (भारत जोड़ो) यात्रा के बावजूद पार्टी क्षेत्र के तीन राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।’’


हाल में मेघालय,त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव हुए थे। भाजपा ने त्रिपुरा में सरकार बनाई और अन्य दो राज्यों में सहयोगी दलों के साथ सत्ता में लौटी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘‘उन्होंने(राहुल ने) विदेशी धरती से भारत का अपमान किया। यदि वह ऐसा करना जारी रखेंगे तो कांग्रेस का न केवल पूर्वोत्तर से, बल्कि पूरे देश से सफाया हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे प्रधानमंत्री की जितनी निंदा करेंगे, उतना ही अधिक भाजपा आगे बढ़ेगी।’’

शाह ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम,1958 या अफ्सपा को असम के 70 प्रतिशत इलाकों से हटा लिया गया है, जबकि बोडोलैंड और कार्बी आंगलोंग इलाके शांतिपूर्ण हैं तथा पड़ोसी राज्यों के साथ राज्य के सीमा विवाद का समाधान किया जा रहा है।

 

भाषा
डिब्रूगढ़(असम)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment