रिशरा हिंसा : पुलिस ने फैक्ट-फाइंडिंग टीम को प्रभावित इलाकों में पहुंचने से रोका

Last Updated 08 Apr 2023 06:13:46 PM IST

हुगली जिले के रिशरा में 2 अप्रैल को रामनवमी के जुलूसों को लेकर हुई झड़पों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली से आई फैक्ट-फाइंडिंग टीम के सदस्यों को शनिवार को पुलिस ने प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया।


रिशरा हिंसा : पुलिस ने फैक्ट-फाइंडिंग टीम को प्रभावित इलाकों में रोका

जब 'मानवाधिकारों के उल्लंघन पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी' के सदस्य रिशरा जा रहे थे, तो उन्हें पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने श्रीरामपुर में उस स्थान से लगभग 3 किमी दूर रोक दिया जहां से झड़प हुई थीं।

पुलिस ने कहा कि छह सदस्यीय टीम को उन अशांत इलाकों में जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती जहां धारा 144 अभी भी लागू है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तो धारा 144 का उल्लंघन करते हुए उनके आसपास कई लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

रिशरा जाने से रोके जाने पर फैक्ट-फाइंडिंग टीम के सदस्यों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। टीम के सदस्यों ने तर्क दिया कि उनका इरादा स्थानीय लोगों से बात करना था और सूचना एकत्र करके लौटना था।

हालांकि, टीम मौके से चली गई, लेकिन सदस्यों ने दावा किया कि वे चंदनागोर सिटी पुलिस के आयुक्त से अनुमति लेंगे। वह रविवार या परसों फिर से लौटेंगे।

फैक्ट फाइंडिंग टीम के एक सदस्य को यह कहते हुए सुना गया कि हम लोगों से बात किए बिना और जानकारी जुटाए बिना वापस नहीं जाएंगे।

इस बीच, शुक्रवार शाम को चंद्रनगर सिटी पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट को रिशरा झड़पों पर एक रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment