PM मोदी आज तेलंगाना व तमिलनाडु के दौरे पर, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Last Updated 08 Apr 2023 10:34:33 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर जा रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री तेलंगाना में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा तेलंगाना में एम्स बीबीनगर,13 नई मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं सहित 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हैदराबाद के बाद प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के लिए रवाना हो जाएंगे। तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन ( फेज-1) का उद्घाटन करेंगे व चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री 3700 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment