SSC पेपर लीक केस: तेलंगाना BJP चीफ बंदी संजय करीमनगर जेल से हुए रिहा

Last Updated 07 Apr 2023 09:47:50 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को SSC पेपर लीक मामले में जमानत मिलने के बाद करीमनगर जेल से रिहा कर दिया गया है।


SSC पेपर लीक केस: तेलंगाना BJP चीफ बंदी संजय जेल से रिहा

बता दें कि संजय ने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में कुछ आरोप लगाए थे। इस सिलसिले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उन्हें दो बार नोटिस जारी कर उसके समक्ष उपस्थित होने और अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने को कहा था।

 

इससे पहले तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय के वकील ने बताया था कि कोर्ट ने बंदी संजय कुमार को जमानत दे दी है और कोर्ट ने यह  शर्त रखी है कि वह बिना अनुमति के देश नहीं छोड़ सकते।

उन्हें अरेस्ट कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस आदेश को बंदी संजय ने चुनौती दी थी।
 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment