Karnataka Election 2023: BJP 8 अप्रैल को जारी कर सकती है पहली सूची

Last Updated 06 Apr 2023 04:34:12 PM IST

कर्नाटक भाजपा ने राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची तय कर ली है और 8 अप्रैल की इसकी घोषणा संभव है।


बीएस येदुरप्पा (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदुरप्पा ने गुरुवार को बताया कि चयनित उम्मीदवारों के नामों की सूची शुक्रवार को पार्टी हाई कमान को भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक 8 अप्रैल को होगी। चर्चा के बाद हाई कमान उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देगा और उसके बाद सूची जारी की जाएगी।

आवास मंत्री वी. सोमन्ना को विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया के खिलाफ वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारने के सवाल पर येदुरप्पा ने कहा कि सबकुछ हाई कमान के आदेश के अनुरूप होगा।

उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेताओं का बोर्ड इस बात पर निर्णय करेगा कि उम्मीदवारों को कहां से खड़ा करना है।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेताओं ने हर सीट के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों के नामों का चयन किया है। इसके लिए एक निजी रिजॉर्ट में भाजपा की कोर समिति और इलेक्शन समिति की बैठक देर रात तक चली।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बासवराज बोम्माई शुक्रवार शाम नई दिल्ली पहुंचेंगे ताकि अपने समर्थकों के लिए टिकट सुनिश्चित कर सकें।

विपक्षी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment