हिमंत को खालिस्तान समर्थकों की धमकी पर मामला दर्ज

Last Updated 03 Apr 2023 06:47:56 AM IST

असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को कहा कि खालिस्तान समर्थक समूह द्वारा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को दी गई धमकी को बहुत गंभीरता से लिया गया है।


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

कुछ पत्रकारों को भेजे गए एक कथित ऑडियो क्लिप में ‘सिख फॉर जस्टिस’ के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू को शर्मा को धमकी देते हुए सुना गया।

पन्नू सरकार द्वारा घोषित आतंकवादी है।

डीजीपी ने ट्वीट किया, आईपीसी और गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत एसटीएफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को भी उभरते खतरों के मद्देनजर सतर्क किया गया है।

सिंह ने कहा, ‘‘असम पुलिस द्वारा इस खतरे को काफी गंभीरता से लिया गया है। केंद्रीय एजेंसियों को इस मुद्दे पर अवगत कराया गया है।’’

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment