नाबालिग लड़की से शादी-आंध्र प्रदेश का टीचर गिरफ्तार

Last Updated 02 Apr 2023 03:16:28 PM IST

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा से शादी करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। चित्तूर जिले के गंगावरम में एक निजी जूनियर कॉलेज में शिक्षक चलपति (33) ने 17 वर्षीया छात्रा से शादी की।


नाबालिग लड़की से शादी-आंध्र प्रदेश का टीचर गिरफ्तार

लड़की इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष (12वीं कक्षा) की छात्रा है। शिक्षक पहले से ही शादीशुदा है। 29 मार्च को उसकी परीक्षा पूरी होने के तुरंत बाद टीचर उसे बेंगलुरु ले गया और वहां उससे शादी कर ली।

लड़की के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत चलपति पर मामला दर्ज किया और उसे 31 मार्च को गिरफ्तार कर लिया।

बोम्मनपल्ले गांव के रहने वाले चलपति ने तीन साल पहले उसी गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। उनका एक बेटा है। उसकी पत्नी को दूसरा बच्चा होने वाला है।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment