हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों ने दुकानों व घरों में की तोड़फोड़

Last Updated 06 Mar 2023 12:35:21 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकरण में सोमवार को 30 पर्यटकों ने दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की, इनमें से ज्यादातर पंजाब के पर्यटक थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।


हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों ने दुकानों व घरों में की तोड़फोड़

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। कई खड़ी गाड़ियों और पास के एक पुलिस स्टेशन पर पथराव किया गया।

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पंजाब के अपने समकक्ष गौरव यादव से बात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया।

हिमाचल डीजीपी द्वारा एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फर्जी खबरों और अफवाह फैलाने वालों के शिकार न हों।

उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का स्वागत है। हिमाचल पुलिस सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा का आश्वासन देती है।

पार्वती नदी के किनारे पार्वती घाटी में स्थित मणिकरण मंदिर, कुल्लू जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी और राज्य की राजधानी शिमला से 250 किमी दूर है।

यह क्षेत्र पानी के गर्म झरनों के लिए भी जाना जाता है।

आईएएनएस
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment