अंडमान गैंगरेप : चार्जशीट दाखिल पूर्व मुख्य सचिव का नाम शामिल

Last Updated 06 Feb 2023 06:13:53 AM IST

अंडमान एवं निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण और दो अन्य के खिलाफ गैंगरेप के मामले में आरोपपत्र दायर किया गया है। यह मामला 21 वर्षीय एक युवती ने दर्ज कराया था।


अंडमान गैंगरेप : चार्जशीट दाखिल पूर्व मुख्य सचिव का नाम शामिल

पुलिस ने रविवार को बताया कि नारायण, व्यवसायी संदीप सिंह उर्फ रिंकू और निलंबित श्रम आयुक्त ऋषिरलाल ऋषि के खिलाफ 935 पन्नों का आरोपपत्र लगभग 90 गवाहों के बयानों, फॉरेंसिक रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों पर आधारित है।

आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) समेत अन्य संबंधित धाराओं में आरोप लगाए गए हैं।

मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व वाले एसआईटी ने शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

एसआईटी इन आरोपों की जांच कर रही है कि 21 वर्षीय युवती को सरकारी नौकरी का झांसा देकर मुख्य सचिव के आवास पर ले जाया गया और फिर नारायण सहित कई लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। फिलहाल, मामले के तीनों आरोपी जेल में हैं। 

भाषा
पोर्ट ब्लेयर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment