पर्यटकों को लुभाएगा गांधी सागर का फ्लोटिंग फेस्टिवल

Last Updated 01 Feb 2023 11:56:53 AM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधी सागर में पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जो पर्यटकों को लुभाएगा। बताया गया है कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा।


यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है, जिसमें लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी। पर्यटकों के लिए तीन माह तक टेंट सिटी और छह माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी।

फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत कुछ होगा। इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियां होंगी। प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानी से डिजाइन किया गया है।

बताया गया है कि प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं की जाएंगी। यह पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है।

आईएएनएस
मंदसौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment