तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने कर्मचारियों के लिए डीए को मंजूरी दी

Last Updated 24 Jan 2023 07:19:34 AM IST

तेलंगाना सरकार ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की एक किस्त को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार ने शासनादेश जारी कर 2.73 फीसदी डीए स्वीकृत किया है।


तेलंगाना सरकार ने कर्मचारियों के लिए डीए को मंजूरी दी

डीए अब मूल वेतन का 17.29 प्रतिशत से बढ़कर 20.02 प्रतिशत हो जाएगा। इस बढ़ोतरी से 4.40 लाख कर्मचारियों और 2.88 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

वित्तमंत्री टी. हरीश राव ने कहा कि बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2021 से लागू होगी। जुलाई 2021 से दिसंबर 2022 तक का डीए बकाया आठ किस्तों में कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा किया जाएगा।

राज्य सरकार ने एक और कदम उठाते हुए कर्मचारियों के तबादलों और पदोन्नति का शेड्यूल जारी किया। प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

प्रक्रिया 4 मार्च को पूरी होगी। कर्मचारी 5 से 19 मार्च तक अपील दायर कर सकते हैं।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment