जम्मू-कश्मीर में विस्फोटों के बाद कांग्रेस ने कहा- राहुल की सुरक्षा से समझौता नहीं

Last Updated 23 Jan 2023 06:36:43 AM IST

जम्मू के बाहरी इलाके में दो बम विस्फोटों में नौ लोगों के घायल होने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


कठुआ में रविवार को पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक समर्थक के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

यात्रा बृहस्पतिवार शाम पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में दाखिल हुई थी। शनिवार को एक दिन के विराम के बाद यात्रा रविवार को हीरानगर से शुरू हुई और 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी।

पार्टी नेताओं के अनुसार, गांधी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे बनिहाल में लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मना सकते हैं। गांधी परिवार की सुरक्षा के बारे में रमेश ने कहा कि आतंकवाद पर पार्टी का रुख स्पष्ट है और आतंकवाद के षड्यंत्रकारियों या प्रायोजकों से निपटने में कोई समझौता नहीं होगा।

सांबा के चक नानक में रमेश ने कहा, ‘गांधी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ’हम सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। हीरानगर से 21 किमी की दूरी तय करने के बाद यात्रा सांबा पहुंच गई। पार्टी की जम्मू कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार समाप्त होगी।

वानी ने कहा, ‘राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश में यात्रा कर रहे हैं और गणतंत्र दिवस पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे बनिहाल में तिरंगा फहरा सकते हैं।’ जम्मू के बाहरी हिस्से के एक व्यस्त इलाके में शनिवार को दो विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए। हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम अपने नेता की सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं।

एक दिन पहले दोहरे विस्फोट से सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठा है।’ रमेश ने कहा, यात्रा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इसकी योजना बनाई गई है। कांग्रेस महासचिव  ने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश में ‘अघोषित’ आपातकाल लगाया है।

भाषा
सांबा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment