PM Modi in Karnataka: पीएम मोदी ने कर्नाटक को दी 10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

Last Updated 19 Jan 2023 12:36:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने कलबुर्गी और यादगीर जिलों में 10,800 करोड़ रुपये की सिंचाई, पेयजल और सड़क विकास से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।


पीएम मोदी ने कलबुर्गी और यादगीर को दी 10,800 रूपये करोड़ की सौगात

कलबुर्गी हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में प्रधानमंत्री मोदी विशेष हेलिकॉप्टर से उनके साथ यादगीर जिले के कोडेकल गांव गए।

मोदी ने यादगिरि में कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और उसने कुल 224 में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री ने सभी घरों में नल से जल की आपूर्ति के माध्यम से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल प्रदान करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप जल जीवन मिशन के अंतर्गत यादगिर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला भी रखी।
 

 

यह जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य की दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और उन्होंने इस दौरान एक रोड शो भी किया था।

इस योजना के तहत 117 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र बनाया जाएगा। करीब 2,050 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना से यादगिर जिले की 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों और तीन कस्बों के लगभग 2.3 लाख घरों को पयेजल उपलब्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर-विस्तार नवीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना (एनएलबीसी - ईआरएम) का भी उद्घाटन किया। दस हजार क्यूसेक की नहर वहन क्षमता वाली इस परियोजना से 4.5 लाख हेक्टेयर कमांड क्षेत्र की सिंचाई की जा सकती है और इससे कलबुर्गी, यादगिर और विजयपुर जिलों के 560 गांवों के तीन लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। परियोजना की कुल लागत लगभग 4,700 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-150सी के 65.5 किलोमीटर खंड की आधारशिला भी रखी। छह लेन की यह ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। इसे बनाने में करीब 2,000 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

उनकी यात्रा के साथ सत्तारूढ़ भाजपा कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के 41 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव बनाने की उम्मीद कर रही है, जिसे हैदराबाद-कर्नाटक भी कहा जाता है।

इसके अलावा बंजारा समुदाय के 51 हजार सदस्यों को संपत्ति के दस्तावेज वितरित किए जाएंगे। यादगीर में कार्यक्रम के लिए तीन लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की तैयारी की जा रही है।

 

आईएएनएस/ भाषा
कलबुर्गी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment