निजाम मुकर्रम जाह का तुर्की में निधन, हैदराबाद में किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक

Last Updated 15 Jan 2023 07:00:04 PM IST

हैदराबाद के आखिरी निजाम उस्मान अली खान के पोते निजाम मीर बरकत अली खान सिद्दीकी मुकर्रम जाह का शनिवार को तुर्की में निधन हो गया है। वह हैदराबाद के आठवें निजाम थे। उन्होंने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।


हैदराबाद के आखिरी निजाम उस्मान अली खान के पोते निजाम मीर बरकत अली खान सिद्दीकी मुकर्रम जाह

पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे राजकुमार मुकर्रम जाह का शनिवार रात साढ़े दस बजे निधन हो गया। इस्तांबुल में उनके कार्यालय ने रविवार को इसकी सूचना दी। उन्होंने 1724 में सत्ता संभाली थी।

उनके कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि नवाब मीर बरकत अली खान वालाशन मुकर्रम जाह बहादुर, हैदराबाद के महामहिम आठवें निजाम का कल देर रात 10.30 बजे इस्तांबुल में निधन हो गया।

उनके बच्चे मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर के साथ हैदराबाद लौटेंगे।

आगमन पर, पार्थिव शरीर को चौमहल्ला पैलेस ले जाया जाएगा और आवश्यक अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद आसफ जाही परिवार के मकबरे पर दफनाया जाएगा।

मुकर्रम जाह को 6 अप्रैल, 1967 को चौमहल्ला पैलेस में निजाम आठवें के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें उनके दादा निजाम उस्मान अली खान ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुना था, इस प्रक्रिया में अपने ही बेटों को दरकिनार कर दिया था।

1933 में फ्रांस में राजकुमार आजम जाह और राजकुमारी दुरुर्शेश्वर के घर जन्मे, मुकर्रम जाह तुर्की जाने से पहले कई वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया में रहे।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment