सीमा के दूसरी तरफ आतंकी ढांचे का निर्माण जारी : सेना प्रमुख

Last Updated 15 Jan 2023 06:50:56 PM IST

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रविवार को सीमा के दूसरी ओर आतंकवादी ढांचे के निर्माण जारी रहने पर चिंता व्यक्त की। बेंगलुरू में पहली बार आयोजित हो रहे सेना दिवस परेड के मौके पर अपने संबोधन में जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पश्चिमी सीमा पर सीजफायर जारी है और सीजफायर उल्लंघन की संख्या में कमी आई है।


थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

थल सेनाध्यक्ष ने कहा, विजिबिलिटी हासिल करने के लिए आतंकवादी संगठन लक्षित हत्याओं की एक नई रणनीति में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, जम्मू और पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति की जा रही है। काउंटर ड्रोन जैमर और स्पूफर्स के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा, जम्मू और कश्मीर के आंतरिक क्षेत्रों में बेहतरी की दिशा में सुधार और बदलाव हो रहे हैं। कश्मीरी आम आदमी ने हिंसा की आलोचना की है। वहां के नागरिक सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का एक अभिन्न हिस्सा बन रहे है।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना महिलाओं को सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। छात्रों के लिए फीडर संस्थान खोलने, स्थायी कमीशन और तैनाती के साथ-साथ उनके लिए प्रचार के रास्ते पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment