ममता बनर्जी ने टीएमसी का ‘दिदीर सुरक्षा कवच’ अभियान शुरू किया, पार्टी कार्यकर्ता सरकारी योजना से कराएंगे अवगत

Last Updated 02 Jan 2023 04:45:16 PM IST

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने लोगों तक पहुंचने के लिए सोमवार को एक नया अभियान ”दिदीर सुरक्षा कवच” शुरू किया।


टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने अभियान शुरू किया।

अभिषेक बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “पार्टी 11 जनवरी को 60 दिवसीय अभियान शुरू करेगी। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य की जनता के बीच पहुंचेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।”

राज्य सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम ‘दुआरे सरकार’ (द्वार पर सरकार) की तरह इस नए अभियान का उद्देश्य लोगों को पार्टी से जोड़ना है।

ममता बनर्जी ने कहा, “लगभग साढ़े तीन लाख पार्टी कार्यकर्ता राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों के बीच पहुंचेंगे। राज्य सरकार का ‘दुआरे सरकार’ अभियान जारी रहेगा।”

एक जनवरी को टीएमसी की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर बनर्जी ने कहा था कि पार्टी का लक्ष्य “एकजुट भारत और एक मजबूत संघीय ढांचा” बनाना है।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment