PFI मामले में NIA ने की केरल में कई जगहों पर छापेमारी

Last Updated 29 Dec 2022 10:47:13 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), उसके पदाधिकारियों/कैडरों, सदस्यों और सहयोगियों द्वारा की जा रही गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों से संबंधित एक मामले में केरल में 56 स्थानों पर तलाशी ली।


एनआईए की केरल में पीएफआई से जुड़े 56 ठिकानों पर छापेमारी

पीएफआई को आपराधिक हमलों को सही ठहराने और कमजोर युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पाया गया। एनआईए ने 19 सितंबर को स्वत: संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया था।

सात राज्य कार्यकारी समिति के सदस्यों, पीएफआई के सात जोनल प्रमुखों, पीएफआई के 15 शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों, चाकू, खंजर, तलवार और अन्य प्रकार के हथियारों के इस्तेमाल से जानलेवा हिंसक वारदातों को अंजाम देने में प्रशिक्षित पीएफआई के सात कैडर और 20 अन्य संदिग्धों के आवासों पर तलाशी ली गई।

तिरुवनंतपुरम जिले में तीन स्थानों पर, कोल्लम में तीन स्थानों पर, पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम में दो-दो स्थान, त्रिशूर, पलक्कड़ में एक स्थान पर, मलप्पुरम में सात स्थान, एनार्कुलम में 13 स्थान, कोझिकोड में चार, कन्नूर में नौ और वायनाड में छह स्थानों पर छापे मारे गए।

इससे पहले 22 सितंबर को एनआईए ने पीएफआई के कार्यालयों और 13 आरोपियों के आवास सहित केरल में 24 स्थानों पर तलाशी ली थी। अधिकारी ने कहा, छापे में धारदार हथियार, आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।



 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment