गुजरात विधानसभा चुनाव फेस-2 : 11 बजे तक 19.17 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट, पीएम मोदी की मां ने डाला वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के लिए दोपहर1 बजे तक 34.74% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने आज गांधीनगर में वोट डाला। हीरा बा व्हील चेयर पर मतदान केंद्र तक पहुंचीं।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा |
अभी छोटा उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा 23.35 फीसदी लोगों ने वोट किया है। सबसे कम अहमदाबाद में 16.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
पीएम मोदी के भाई हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला। इसके पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी। मीडिया से बातचीत करते हुए सोमाभाई ने कहा, '2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।'
इससे पहले सुबह नौ बजे तक दोहाद में 3.37 फीसदी वोटिंग हुई। पाटन में 4.34 प्रतिशत वोटिंग। बनासकांठा में 5.36 फीसदी वोटिंग हुई है। वडोदरा में 4.15 फीदी वोटिंग और मेहसाणा में 5.44 फीसदी वोटिंग हुई है। अहमदाबाद में 4.20 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गांधी नगर में 7.05 फीसदी वोटिंग हुई है।
आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के तहत राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को वोटिंग हो चुकी है। नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होनी है।
भाजपा, कांग्रेस और आप ने आखिरी वक्त तक वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश की। जबकि एक दिसंबर को हुए पहले चरण के मतदान में मतदाताओं की कम भागीदारी देखी गई।
दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14,975 मतदान केंद्रों पर 2,51,58,730 मतदाता हैं।
इनमें से 2,904 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 12,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र दरियापुर (अहमदाबाद शहर) है जो 6 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जबकि राधनपुर 2,544 वर्ग किमी में फैला हुआ सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है।
कम से कम 1,13,325 चुनाव कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। मतदान सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। 74 सामान्य सीटें, 6 अनुसूचित जाति के लिए और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। दूसरे चरण में कुल 833 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
| Tweet![]() |