हिमाचल में सभी सीटों पर आप की जमानत जब्त होगी, गुजरात में भी होगी दुर्दशा : नड्डा

Last Updated 29 Nov 2022 09:48:56 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सभी सीटों पर आप की जमानत जब्त होगी। नड्डा ने गुजरात में जीत का दावा करने वाले आप पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि गुजरात में भी इनकी वही दुर्दशा होगी जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में हुई थी।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नड्डा ने मंगलवार को गुजरात के देवगढ़ बरिया (दाहोद) में जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी फसली बटेर की तरह हैं, जो केवल चुनाव में जनता को गुमराह कर और भ्रमित कर उनका वोट हड़पने आती हैं, लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो हर वक्त जनता के साथ खड़ी रहती है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं।

नड्डा ने आप पर हमला जारी रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता (अरविंद केजरीवाल) बनारस में हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ लड़ने चले गए थे, लेकिन वहां उनका ऐसा हश्र हुआ कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी। नड्डा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भी चुनाव लड़ा था, लेकिन पांच-छह सीटों को छोड़कर लगभग सभी सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो गई थी। इन्होंने हिमाचल में भी चुनाव लड़ा है। वहां भी इन सबकी सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी। गुजरात में भी ये चुनाव लड़ने आए हैं, लेकिन यहां भी इनकी वही दुर्दशा होगी जो इनका यूपी, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था।

भाजपा अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में जनता के अपार प्यार, समर्थन और आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जनादेश के साथ गुजरात में फिर से भाजपा सरकार बनने का दावा भी किया।

आईएएनएस
दाहोद/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment