खड़गे के 'अछूत' वाले बयान पर भाजपा ने सोनिया-राहुल से पूछा यह सवाल

Last Updated 29 Nov 2022 05:08:55 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा खुद को 'अछूत' बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि वो इतने वरिष्ठ नेता और अहम पदों पर रहे खड़गे के हाथ से चाय क्यों नहीं पीते हैं ?


भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर ही कटाक्ष एवं पलटवार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत दुख हुआ है कि इतने वरिष्ठ नेता, कांग्रेस में दशकों तक सक्रिय एवं अहम पद पर रहे खड़गे के हाथ से कांग्रेस के नेता चाय नहीं पीते हैं। पात्रा ने आगे कहा कि वह यह जानकर दुखी और हतप्रभ है कि राहुल और सोनिया उनके ( खड़गे) हाथ से चाय पीना नहीं चाहते। कांग्रेस में इतने बड़े पैमाने पर भेदभाव होने की बात कहते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहले सोनिया गांधी ने इसी तरह का व्यवहार सीताराम केसरी के साथ किया था और अब खड़गे के साथ कर रहे हैं।

राहुल गांधी द्वारा करोडों खर्च कर उनकी छवि को खराब करने के आरोप के बारे में पूछे गए सवाल पर पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा कि छवि होगी तभी तो खराब करेंगे। इनके अपने कांग्रेस के लोगों ने इन्हें हिमाचल प्रदेश में प्रचार के लिए नहीं बुलाया। गुजरात में प्रचार के लिए नहीं बुला रहे हैं, अब तक सिर्फ दो बार गुजरात गए हैं तो भला भाजपा इसमें क्या कर सकती है। भाजपा तो उन्हें चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुला सकती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment