हरियाणा में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती रविवार को, सभी तैयारियां पूरी

Last Updated 27 Nov 2022 07:26:29 AM IST

हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शनिवार को कहा कि रविवार को राज्य में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती होगी।


हरियाणा में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती रविवार को, सभी तैयारियां पूरी

सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों का रिजल्ट रविवार को घोषित होगा, इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर किसी कारण किसी ईवीएम में कोई खराबी पाई जाती है, तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर मौजूद रहेंगे।

चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि मतगणना सहायकों एवं मतगणना निरीक्षक के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 एवं न्यूनतम 10 टेबल की व्यवस्था की गई है। पूरी मतगणना प्रक्रिया पर पुलिस व सामान्य इंस्पेक्टर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों और जनता के सामने पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी।



गौरतलब है कि 22 नवंबर को हरियाणा की सभी 143 पंचायत समितियों व 22 जिला परिषदों के लिए तीनों चरणों के चुनाव संपन्न हुए थे। जबकि 25 नवंबर को सभी ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पंचों और सरपंचों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती मतदान के तुरंत बाद बूथ स्तर पर पूरी की गई और साथ ही रिजल्ट भी घोषित किए गए।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment