Video: ठाणे में कॉलेज की छात्रा को ऑटो ड्राइवर ने दिनदहाड़े छेड़ा, फिर गाड़ी के साथ घसीटा; फरार आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कॉलेज की 22 वर्ष की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने और उसे वाहन के साथ कुछ दूर तक घसीटने के आरोप में एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
![]() |
ठाणे नगर पुलिस थाने के एक दल ने शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के 36 वर्षीय आरोपी को कुछ ही घंटे के भीतर पड़ोसी नवी मुंबई के दीघा से पकड़ लिया।
ठाणे नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रानावारे ने कहा, ''हमने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।''
उन्होंने बताया कि आरोपी का पता लगाने के मकसद से पुलिस के तीन दलों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर आरोपी को पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक, ''छात्रा कॉलेज जा रही थी, तभी सड़क पर खड़े एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसके बारे में कुछ टिप्पणी की। लड़की ने जब इस बारे में पूछा तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ कर उसे अपनी ओर खींचा। इसके बाद जब आरोपी ने भागने की कोशिश की तब लड़की ने उसका हाथ पकड़ लिया।''
अधिकारी ने बताया कि तभी रिक्शा चालक ने वाहन चालू कर दिया और युवती को वाहन के साथ करीब 500 मीटर तक घसीटा, जिससे वह नीचे गिर गई और आरोपी भाग गया।
The accused allegedly made objectionable remarks & tried to flee from the spot when the complainant retaliated by questioning him. The complainant caught hold of him, screamed & received a few minor injuries as the auto-rickshaw driver escaped: Thane Police (14.10)
— ANI (@ANI) October 14, 2022
इस प्रकरण के संबंध में मिली एक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354 (ए), 336, 279 के तहत एक मामला दर्ज किया है।
| Tweet![]() |