Video: ठाणे में कॉलेज की छात्रा को ऑटो ड्राइवर ने दिनदहाड़े छेड़ा, फिर गाड़ी के साथ घसीटा; फरार आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 15 Oct 2022 01:47:46 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कॉलेज की 22 वर्ष की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने और उसे वाहन के साथ कुछ दूर तक घसीटने के आरोप में एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


ठाणे नगर पुलिस थाने के एक दल ने शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के 36 वर्षीय आरोपी को कुछ ही घंटे के भीतर पड़ोसी नवी मुंबई के दीघा से पकड़ लिया।

ठाणे नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रानावारे ने कहा, ''हमने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।''

उन्होंने बताया कि आरोपी का पता लगाने के मकसद से पुलिस के तीन दलों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर आरोपी को पकड़ा।

पुलिस के मुताबिक, ''छात्रा कॉलेज जा रही थी, तभी सड़क पर खड़े एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसके बारे में कुछ टिप्पणी की। लड़की ने जब इस बारे में पूछा तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ कर उसे अपनी ओर खींचा। इसके बाद जब आरोपी ने भागने की कोशिश की तब लड़की ने उसका हाथ पकड़ लिया।''

अधिकारी ने बताया कि तभी रिक्शा चालक ने वाहन चालू कर दिया और युवती को वाहन के साथ करीब 500 मीटर तक घसीटा, जिससे वह नीचे गिर गई और आरोपी भाग गया।


इस प्रकरण के संबंध में मिली एक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354 (ए), 336, 279 के तहत एक मामला दर्ज किया है।
 

 

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment