कोलकाता के हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात

Last Updated 11 Oct 2022 01:30:45 PM IST

दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के इकबालपुर इलाके में मंगलवार सुबह स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। पुलिस ने उन इलाकों में चौकसी बढ़ा रखी है, जहां सांप्रदायिक दंगे हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि हिंसक झड़पों के मामले में अभी तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इकबालपुर-मोमिनपुर इलाके में सोमवार शाम से किसी अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।’’

इलाके में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है जो बुधवार तक जारी रहेगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इलाके में मौजूद हैं और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं।’’

हिंसक झड़पों में उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सौम्य रॉय सहित सात पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment