मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल के ICU में है भर्ती

Last Updated 08 Oct 2022 04:06:09 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अभी भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


मुलायम सिंह अभी भी ICU में, हालत गंभीर (फाइल फोटो)

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, “मुलायम सिंह यादव जी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। आईसीयू में विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम उनका इलाज कर रही है।” यह भी पढ़ें : मुंबई के पास बंदरगाह पर 502 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त

समाजवादी पार्टी ने बुलेटिन को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है। यादव (82) को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 

भाषा
लखनऊ/गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment