कैडेट की हत्या के आरोप में 6 आईएएफ अधिकारियों पर केस दर्ज

Last Updated 25 Sep 2022 06:07:09 PM IST

वायुसेना तकनीकी कॉलेज (एएफटीसी) में यहां एक प्रशिक्षु कैडेट की संदिग्ध मौत के बाद भारतीय वायुसेना के छह अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


एएफटीसी में एक प्रशिक्षु कैडेट की संदिग्ध मौत

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय अंकित कुमार झा के रूप में हुई है, जो जलाहल्ली परिसर में एएफटीसी में डेढ़ साल से प्रशिक्षण ले रहा था। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के बाद सेवा से छुट्टी मिलने के बाद उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, युवक के परिवार ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक युवक ने अपने सुसाइड नोट में वायुसेना के छह अधिकारियों के नामों का जिक्र किया है जिनमें एक एयर कमोडोर, एक ग्रुप कैप्टन और दो विंग कमांडर शामिल हैं।

मृतक के भाई अमन ने आरोप लगाया है कि प्रशिक्षण अधिकारी ने उसके भाई की हत्या कर दी और मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

गंगाम्ममगुडी पुलिस ने मामला अपने हाथ में ले लिया है और दोनों एंगल से जांच कर रही है।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment