हैदराबाद के सिकंदराबाद में ई-बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 8 की मौत, मोदी ने जताया शोक

Last Updated 13 Sep 2022 06:09:27 AM IST

सिकंदराबाद में एक ई-बाइक शोरूम में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना सोमवार शाम की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना मरने वाले लोगों की मौत पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


हैदराबाद ई-बाइक शोरूम में आग से 7 की मौत

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पास स्थित इमारत में हुई।

आग ई-बाइक शोरूम में लगी और देखते ही देखते ऊपरी मंजिल पर स्थित रूबी लग्जरी होटल में भी फैल गई।

दमकलकर्मियों ने 9 लोगों को सुरक्षित होटल से बाहर निकाला। होटल में ठहरे कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी।

दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुई हैं।

अनुमान है कि होटल में 22-25 लोग ठहरे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि तीन शवों की शिनाख्त कर ली गई है, जबकि बाकी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वही आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

पुलिस ने शोरूम के मालिक पर फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने आधी रात को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

घायलों को गांधी और यशोदा अस्पतालों में ले जाया गया।

दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जूझ रही थीं लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग में कई ई-बाइक जलकर खाक हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भूतल पर शोरूम में आग लगने के बाद इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थित रूबी लॉज में भारी धुआं फैल गया। दमकल कर्मियों ने नौ लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की।

घटना से इमारत में खलबली मच गई। कुछ मेहमानों ने कथित तौर पर खुद को बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी।



राज्य के पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान की निगरानी कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में आग की वजह से हुई मौतों पर शोक जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

उन्होंने आगे मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, "इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"

 

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment