पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही लापता

Last Updated 10 Sep 2022 11:36:44 AM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में माउंट अली रत्नी टिब्बा की चढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोही लापता हो गए हैं।


प. बंगाल के चार पर्वतारोही लापता (प्रतिकात्मक चित्र)

राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि चारों पर्वतारोहियों की पहचान अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पर्वतारोही बुधवार को लापता हो गए थे। मोख्ता ने बताया कि एक रसोइया और अभियान के दो सदस्य मलाणा के पास वाकेम लौट आए थे और अधिकारियों को चार लापता लोगों के बारे में सूचित किया था।

उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (एबीवीआईएमएएस) मनाली से लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए बचाव दल को इकट्ठा किया है।

मनाली के उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने एबीवीआईएमएएस के दल के साथ जरी में एक स्थानीय बचाव दल को भी भेजा है।

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment