पंजाब के मंत्री ने सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, की जालंधर-धर्मशाला हाईवे की मरम्मत करने की मांग

Last Updated 10 Sep 2022 09:11:59 AM IST

पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राज्य को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाले जालंधर-होशियारपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग की है।


नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि यह दोनों राज्यों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है, लेकिन होशियारपुर शहर और उसके आसपास कई जगहों पर यह खराब स्थिति में है।

मंत्री ने कहा कि सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर लोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं क्योंकि कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि देश भर से तीर्थयात्री इस मार्ग का उपयोग हिमाचल प्रदेश में माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला, माता चामुंडा देवी और बाबा बालक नाथ जैसे प्रमुख हिंदू मंदिरों तक पहुंचने के लिए करते हैं। आदमपुर एयरपोर्ट जाने के लिए भी इसी सड़क का इस्तेमाल होता है।

जिम्पा ने कहा कि बहुत सारे लोग इस सड़क का इस्तेमाल मैक्लोडगंज जैसे प्रसिद्ध पर्यटन शहरों की यात्रा के लिए भी करते हैं।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment