ममता ने बीजेपी को लेकर किया ऐसा ऐलान, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना अंतिम लड़ाई बताया

Last Updated 30 Aug 2022 09:32:14 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई' होगी।


ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

 

तृणमूल कांगेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी (67) ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है। केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी। मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं।''

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है।'' बनर्जी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है। मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटा देंगे। अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे।'' बनर्जी ने 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी दिग्गज नेता थीं, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के लगभग 300 सांसद हैं, लेकिन बिहार जा चुका है, कुछ अन्य राज्य भी उसके हाथ से जाएंगे।''

 

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment