एलओसी पर पकड़ा गया पाक फिदायीन

Last Updated 22 Aug 2022 10:46:21 AM IST

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तय्यबा के उच्च प्रशिक्षित गाइड को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जो पाकिस्तान सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम कर चुका है। वह भारत में फिदायीन हमले के मकसद से घुस रहा था।


LoC पर पकड़ा गया पाक फिदायीन

अधिकारियों ने बताया कि पीओके के सब्जकोट गांव का निवासी 32 वर्षीय तबरीक हुसैन जब नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहा था, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके अनुसार छह सालों में उसे दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार पिछली बार वह और उसका भाई 26 महीने तक सलाखों के पीछे रहे थे और उसके बाद उन्हें अमृतसर में अटारी -वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इस बार उसकी ‘फिदायीन’ हमला करने की योजना थी। उनके अनुसार जब सेना ने उसे घायल दशा में गिरफ्तार किया तो वह चिल्लाया, मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया। भाईजान मुझे यहां से निकालो।

अधिकारियों ने बताया कि उसके निजी अंगों और बगल के बाल साफ किए हुए हैं जो आतंकवादी तब करते हैं, जब वे आत्मघाती मिशन पर होते हैं।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment