सीबीआई की छापेमारी पूरी तरह असफल रही, सिसोदिया के बारे में लगातार झूठ बोल रही भाजपा: आम आदमी पार्टी

Last Updated 20 Aug 2022 11:31:51 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस उम्मीद में लगातार झूठ बोल रही है कि एक दिन लोग उस पर विश्वास करने लगेंगे।


आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

आप ने कहा कि सिसोदिया के घर पर 15 घंटे चली सीबीआई की छापेमारी और देशभर में 30 स्थानों पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति में ‘‘अनियमितताओं का मुख्य साजिशकर्ता’’ करार देने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए आप ने कहा कि देश देख रहा है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली सरकार को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘सीबीआई ने 31 ठिकानों पर छापेमारी की और कई घंटे तक तलाशी ली लेकिन जांच एजेंसी ने यह नहीं बताया कि उन्हें सिसोदिया के आवास पर क्या मिला या उन्होंने कितना सोना बरामद किया।’’

भारद्वाज ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी को ‘‘व्यर्थ की कवायद’’ करार दिया और कहा कि एजेंसी ने सिसोदिया के आवास की तलाशी लेने के लिए कम से कम 900 अधिकारियों को तैनात किया था लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment