Modi Vs Kejriwal: असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का तंज, कहा- कई राज्यों में केजरीवाल का नाम तक नहीं जानते लोग

Last Updated 20 Aug 2022 04:35:42 PM IST

आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी बनाम केजरीवाल को लेकर दावा किए जाने के बाद असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने हमला बोला है।


असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा (फाइल फोटो)

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने शनिवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होते हैं तो 2024 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आसान हो जाएगा।

शर्मा ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को कई राज्यों में लोग जानते भी नहीं हैं, जिससे लोकसभा में भाजपा का आंकड़ा और बढ़ जाएगा।

शर्मा ने यह पूछे जाने पर कि क्या 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा, इस पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘बढ़िया है। किसी भी खेल जैसे कि क्रिकेट में विपक्ष आवश्यक होता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी किसी को खेलने की आवश्यकता होती है। मोदी जी बनाम केजरीवाल अच्छा खेल होगा।’’

भाजपा नेता ने दावा किया कि कई राज्यों में लोगों ने केजरीवाल का नाम तक नहीं सुना है और अगर वह मोदी के खिलाफ खड़े होते हैं तो भाजपा खुश होगी क्योंकि इससे लोकसभा में पार्टी की सीटों का आंकड़ा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक आसान जीत होगी।’’

आप के इस आरोप पर कि केंद्र सरकार केजरीवाल की पार्टी द्वारा शुरू किए गए स्वास्थ्य देखभाल मॉडल को खत्म करने की कोशिश कर रही है, शर्मा ने कहा कि दिल्ली के ‘मोहल्ला क्लीनिक’ स्वास्थ्य देखभाल के मॉडल नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि इसके बजाय असम की स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था एक मॉडल हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर स्वास्थ्य देखभाल के लिए कोई मॉडल हो सकता है तो लोगों को असम आना चाहिए और यह देखना चाहिए कि कैसे प्रत्येक जिले में हम एक मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं।’’

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल नहीं हो सकते। अगर मोहल्ला क्लीनिक मॉडल बन जाते हैं तो कोई भी हमारी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए भारत नहीं आएगा।’’
 

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment