प्रशासन-जनता की उदासीनता का शिकार किन्नर ने मांगी 'इच्छा मृत्यृ'

Last Updated 17 Aug 2022 11:36:09 AM IST

कर्नाटक में एक किन्नर (ट्रांसपर्सन) ने कोडागु जिला आयुक्त के समक्ष एक आवेदन दायर कर 'इच्छा मृत्यृ' की मांग की है, क्योंकि वह अब मानसिक पीड़ा, यातना और अपमान को सहन करने में सक्षम नहीं है।


'इच्छा मृत्यृ'

मदिकेरी शहर की रहने वाली ट्रांसपर्सन ने अपने आवेदन में कहा है कि थर्ड जेंडर होने के कारण कोई मकान मालिक उसे किराए पर कमरा नहीं दे रहा है। यह उसके लिए बहुत बड़ी परेशानी है।

उसने यह भी कहा है कि वह भीख मांगकर गुजारा कर रही है और एक लॉज में रहती है। इसी मुद्दे को लेकर उसने बहुत पहले जिला आयुक्त के कार्यालय में एक आवेदन दिया था, लेकिन उसे कोई सहायता नहीं मिली।

साथ ही उसने अधिकारियों से जिले के गलीबीडु या जंबूर क्षेत्रों में किराए का घर खोजने में मदद करने का भी अनुरोध किया था, परंतु इसको लेकर जिला प्रशासन ने अभी तक उनकी मांगों का जवाब नहीं दिया है।

इसी के चलते उसने आरोप लगाया था कि अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के बार-बार प्रयास विफल रहे हैं और अधिकारियों ने उसकी दलीलों का जवाब नहीं दिया है।

ट्रांसपर्सन ने कहा कि वह अधिकारियों को आखिरी बार पत्र लिखा है और जिला आयुक्त डॉ. सतीशा बी.सी. उसकी 'इच्छा मृत्यु' की तारीख तय करने का अनुरोध किया है, क्योंकि वह अपने अधिकारों के हनन के कारण मानसिक पीड़ा और अपमान को अब और सहन नहीं कर सकती।

आईएएनएस
कर्नाटक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment