महाराष्ट्र: गोंदिया में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल

Last Updated 17 Aug 2022 11:20:54 AM IST

महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार देर रात 2:30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आपस में टक्कर हो गई, जिसमें करीब 50 यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक की हादसा रात 2:30 बजे हुआ है।


पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी को मारी टक्कर, कईं घायल

इस हादसे में एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है। हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने के चलते यह हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकल निकली थी। जैसे ही गोंदिया पहुंची वैसे ही वहां एक पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन की तरफ से सही सिग्नल ना मिलने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए और 13 को मामूली चोटे हैं।

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गोंदिया में सुबह 4:30 बजे री रेलमेंट का काम पूरा हो गया है प्रभावित ट्रेन सुबह 5:24 पर साइड से रवाना हुई सुबह 5:45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment