महाराष्ट्र : ठाणे में आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

Last Updated 13 Aug 2022 11:30:40 AM IST

शहर के डायघर इलाके में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर हुई।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, ''इमारत में कुल 30 मकान हैं और आठ इकाइयों के किरायेदारों को
छोड़कर सभी ने अपने घर खाली कर दिए हैं।''

उन्होंने कहा, ''देर रात इमारत का एक हिस्सा ढहने की सूचना मिलने पर, स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव
अभियान चलाया। घटना के समय वहां मौजूद किरायेदारों को निकाल लिया गया।''

सावंत ने बताया कि इमारत के भूतल पर 15 दुकानें हैं और इन सभी इकाइयों को भी स्थानीय पुलिस ने एहतियातन खाली कराकर सील कर दिया है।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से इमारत की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। इमारत के साथ खड़ी इमारतों और चालों में रहने वाले कम से कम
18 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि सड़क को चौड़ा करने के काम के लिए इमारत को पहले ही ढहाए जाने के लिए चिह्नित किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा, ''एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।''

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment