ओडिशा में अब जनता को मिलेगा स्वच्छ पेयजल, सरकार ने दी 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी

Last Updated 13 Aug 2022 09:31:51 AM IST

ओडिशा मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को तीन जिलों के लिए 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रामीण पाइप जलापूर्ति परियोजनाओं को मंजूरी दी।


Naveen Patnaik

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के वित्त पोषण से ढेंकनाल जिले में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मेगा पाइप जलापूर्ति परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 501.85 करोड़ रुपये की निविदा को मंजूरी दी गयी है।

इसी प्रकार केन्द्रपाड़ा जिले में एक अन्य पेयजल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए न्यूनतम 416.57 करोड़ रुपये के टेंडर को मंत्रि-परिषद द्वारा स्वीकृत किया गया है।

291.62 करोड़ रुपये के निवेश से बालासोर जिले में तीसरी पेयजल आपूर्ति परियोजना को क्रियान्वित किया जाएगा। पंचायती राज मंत्री प्रदीप कुमार अमत ने कहा कि पेयजल परियोजनाओं को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।

राज्य सरकार ने 270 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ पांच साल की अवधि के लिए टैरेस से एक्विफर तक कृत्रिम रूप से वर्षा जल का सामुदायिक दोहन और संचयन नामक एक योजना के तहत छत पर वर्षा जल संचयन प्रणाली के कार्यान्वयन को भी मंजूरी दी है।
 

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment