जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के 3 आतंकवादियों में राहुल भट का हत्यारा भी शामिल

Last Updated 11 Aug 2022 08:39:32 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए।




राहुल भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी ढेर

मारे गए इन आतंकवादियों में लतीफ राठेर भी शामिल है, जो गत मई में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में शामिल था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने कहा, ‘‘मारे गए तीन आतंकवादियों में आतंकवादी लतीफ राठेर भी शामिल है, जो राहुल भट और अमरीन भट का हत्यारा था। वह कई आतंकवादी मामलों में शामिल था, जिनमें कई नागरिकों की हत्या और अत्याचार शामिल हैं।’’

आतंकवादियों ने राहुल भट की चदूरा में उनके कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि अमरीन भट को बडगाम जिले के हुशरू इलाके स्थित उनके घर के बाहर आतंकवादियों ने मार दिया था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment