पंजाब के बुढानाला से आने वाले गंदे पानी का जल्द होगा निस्तारण

Last Updated 10 Aug 2022 04:53:32 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बुढानाला से आने वाले सीवेज के निस्तारण और नहर परियोजना के तहत इंदिरा गांधी नहर परियोजना और सरहिंद फीडर को फिर से जोड़ने के संबंध में बात की।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

गहलोत ने कहा कि, मान ने उन्हें आश्वासन दिया कि गंदे पानी के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा और अगली नहर के बंद होने के दौरान रिलाइनिंग का कार्य पूरा किया जायेगा।

राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी फीडर के आरडी 555 (राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर) और बीकानेर नहर के आरडी 368 (राजस्थान-पंजाब बॉर्डर) पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया है। इससे पानी की गुणवत्ता की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी।

पिछले 3 वर्षों में नहर बंद होने के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 106 किमी इंदिरा गांधी नहर को फिर से जोड़ने का कार्य किया गया है। इससे पानी की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार हुआ है और यह सुनिश्चित हुआ है कि पानी अंतिम मील तक पहुंचे।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment