महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का आज होगा मिनी-कैबिनेट विस्तार

Last Updated 09 Aug 2022 09:55:37 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दो सदस्यीय सरकार चलाने के 40 दिन बाद मिनी-कैबिनेट विस्तार करेंगे।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि आगामी विधानमंडल सत्र के सुचारु संचालन के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार छोटे पैमाने पर होगा।

पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा, "फडणवीस ने मुझे सूचित करने के लिए बुलाया और मुझे शपथ समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया। मैं वहां मौजूद रहूंगा।"

उपलब्ध संकेतों के अनुसार, शिंदे गुट और भाजपा दोनों के लगभग एक दर्जन विधायक मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाई जाने वाली पहली कैबिनेट टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

यह कदम सत्तारूढ़ सहयोगियों और विपक्षी राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और अन्य के दबाव पर उठाया गया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment