श्रीनगर में लोगों का होगा मुफ्त इलाज, 5.64 लाख गोल्डन कार्ड जारी
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- सेहत योजना (एबी-पीएमजेएवाई-सेहत) के तहत श्रीनगर जिले की छूटी हुई आबादी को कवर करने के उद्देश्य से हुई सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में बताया गया कि श्रीनगर में 5.64 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड जारी किए गए।
![]() आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड |
बैठक श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कहा गया कि श्रीनगर जिले में 1,67,538 परिवारों को कवर करते हुए 5,64,404 गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं और केंद्रीय योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है और शेष लाभार्थियों को कम से कम समय में इसके तहत लाया जाएगा।
बैठक के दौरान श्रीनगर में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-सेहत लागू करने से संबंधित वर्तमान स्थिति और प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सेहत योजना के लिए पंजीकरण में तेजी लाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को जन आंदोलन के लिए निर्देश पारित किए गए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी छूटी हुई आबादी को योजना के तहत कवर किया जाए, ताकि वे गोल्डन कार्ड के लाभों के हकदार हो सकें।
जिला उपायुक्त ने सभी जोनल चिकित्सा अधिकारियों, तहसील आपूर्ति अधिकारियों को अतिरिक्त प्रयास करने और संबंधित स्टोर कीपरों/उचित मूल्य दुकान मालिकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में छूटी हुई आबादी को जुटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि लोगों को जरूरत के समय गोल्डन कार्ड होने का लाभ मिल सके जो केंद्र सरकार की एबी-पीएमजेएवाई योजना के साथ अभिसरण में फ्लोटर आधार पर प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक मुफ्त सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करता है।
| Tweet![]() |