महाराष्ट्र: विदर्भ के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Last Updated 08 Aug 2022 04:42:43 PM IST

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों के लिए अगले पांच दिन तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


विदर्भ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी (प्रतिकात्मक फोटो)

उन्होंने बताया कि यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंडिया के विभिन्न हिस्सों में सोमवार एवं मंगलवार को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

अधिकारी ने कहा कि विदर्भ के गोंडिया, वर्धा, वाशिम एवं यवतमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर सोमवार से बुधवार तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है और इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक नागपुर, भंडारा, अकोला, बुल्ढाणा, वाशिम, अमरावती, यवतमाल, वर्धा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

अपराह्न एक बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर और भंडारा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अनुसार, अकोला, वाशिम में कई जगहों पर, यवतमाल और अमरावती में कुछ स्थानों पर तथा भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर एवं वर्धा जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में नागपुर में 108.7 मिलीमीटर, वर्धा में 100.4 मिलीमीटर, गढ़चिरौली में 83.4 मिलीमीटर और यवतमाल में 61 मिलीमीटर वर्षा हुई।
 

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment