तमिलनाडु के भवानीसागर डैम से छोड़ा पानी, जिलों में हाई अलर्ट

Last Updated 07 Aug 2022 03:11:52 PM IST

तमिलनाडु में भवानीसागर जलाशय से 1.89 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद डेल्टा जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।


भवानीसागर डैम

राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि भवानीसागर जलाशय से छोड़े गए 1.89 लाख क्यूसेक पानी में से 59,661 क्यूसेक कावेरी नदी में और 1.29 लाख क्यूसेक कोलिडम नदी में छोड़ा गया।

तिरुचि, तंजावुर और करूर हाई अलर्ट पर हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को इन नदियों में जल स्तर के बढ़ने की संभावना के चलते चेतावनी जारी की है।

भवानीसागर जलाशय अपने अधिकतम 105 फीट के मुकाबले 102 फीट तक पहुंच गया। जल संसाधन विभाग ने शनिवार को भवानी नदी में 25,863 क्यूसेक पानी छोड़ा।

तिरुचि के जिला कलेक्टर एम. प्रदीप कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जिला अधिकारियों ने पहले ही तिरुचि जिले में 27 संवेदनशील स्थानों पर कर्मियों को तैनात कर दिया है। हर घंटे बाढ़ की जानकारी उनके साथ साझा की जाती है।

जिला अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 300 से अधिक लोगों को निकाला गया है और उन्हें श्रीरंगम, मनाचनाल्लूर और लालगुडी में शिविरों में भेजा गया है। साथ ही बताया कि जल्द ही 159 नए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे।

करूर के जिला कलेक्टर प्रभु शंकर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 150 से अधिक परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment