भ्रष्टाचार मामला : सचिन वाजे बनेंगे सरकारी गवाह!

Last Updated 02 Jun 2022 01:50:38 AM IST

मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सरकारी गवाह बनने की बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की अर्जी स्वीकार कर ली।


सचिन वाजे बनेंगे सरकारी गवाह!

वाजे ने विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल अर्जी में दावा किया था कि उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले और बाद में सीबीआई के साथ सहयोग किया है, जिसके बाद अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके इकबालिया बयान को दर्ज किया गया।

सीबीआई ने अपने जवाब में कुछ शतरें के साथ वाजे का अनुरोध स्वीकार कर लिया था।

विशेष न्यायाधीश डीपी शिंगडे ने बुधवार को वाजे की अर्जी मंजूर कर ली। अदालत के आदेश के बाद वाजे अब मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर बयान दे सकते हैं।

वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर पास एक गाड़ी में विस्फोटक पदार्थ पाए जाने के मामले में और ठाणो के कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या में कथित भूमिका के लिए पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री देशमुख ने पुलिस अफसरों को मुंबई के रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही का काम सौंपा है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment