जेएंडके में लश्कर के पांच ‘हाइब्रिड’ आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा के पांच स्थानीय ‘हाइब्रिड’ आतंकियों को सोमवार को गिरफ्तार किया।
![]() जेएंडके में लश्कर के पांच ‘हाइब्रिड’ आतंकी गिरफ्तार |
इनमें से दो को श्रीनगर से जबकि तीन को बारामूला जिले से पकड़ा गया। आतंकियों के पास हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया, बारामूला से पकड़े गए तीनों आतंकी अप्रैल में बारामूला जिले में हुई एक सरपंच की हत्या में शामिल थे। ‘हाइब्रिड’ आतंकी दरअसल आतंकियों के रूप में अधिसूचित नहीं होते, लेकिन आतंकी मंसूबों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और वे अपने आकाओं द्वारा दिए गए काम के अनुसार लक्षित हमले करने के लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित होते हैं।
आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वे सामान्य जीवन जीने लगते हैं और अगला काम मिलने का इंतजार करते हैं।
पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर में गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आमिर मुश्ताक गनी उर्फ मूसा और अज्लान अल्ताफ भट के रूप में हुई जोकि चानपोरा के निवासी हैं।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा/टीआरएफ के दो स्थानीय हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन और 300 गोलियों समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
टीआरएफ या ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ लश्कर से संबद्ध एक संगठन है। वहीं, बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस मोहम्मद बट ने पत्तन में कहा, पकड़े गए तीनों आतंकी अप्रैल में बारामूला जिले में हुई एक सरपंच की हत्या में शामिल थे।
आतंकियों ने 15 अप्रैल को पत्तन कस्बे के वुस्सन इलाके में गौसबाग के सरपंच मंजूर अहमद बंगरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
| Tweet![]() |