Bengal Bypolls Result : आसनसोल, बालीगंज में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों ने अच्छी-खासी बढ़त बनाई

Last Updated 16 Apr 2022 11:13:35 AM IST

पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना जारी है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।


बंगाल उपचुनाव परिणाम : बालीगंज, आसनसोल में तृणमूल आगे

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की छह दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर अच्छी-खासी बढ़त बना ली है। निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बालीगंज में डेविड हरे ट्रेनिंग कॉलेज में तीन दौर की मतगणना के बाद टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सायरा शाह हलीम से 9,105 मतों से आगे हैं।

वहीं, आसनसोल सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अग्निमित्रा पॉल से 63,627 मतों से आगे हैं। सुप्रियो को अब तक 18,874 वोट और सिन्हा को 1,61,441 वोट मिले हैं। आसनसोल लोकसभा सीट बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी।

वहीं, बालीगंज के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। दोनों सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे। पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे, जबकि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में 2।5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते थे। मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई थी।

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment