शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाया, हिरासत में

Last Updated 11 Apr 2022 05:47:49 AM IST

मुंबई पुलिस ने दादर इलाके में शिवसेना मुख्यालय के सामने एक लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर मनसे के चार कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में ले लिया।


शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाया, हिरासत में

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर, जिस कार के ऊपर इसे रखा गया था, उस वाहन को और अन्य वस्तुओं को भी जब्त कर लिया है।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दो अप्रैल को मांग की थी कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद किया जाना चाहिए और उन्होंने कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

शिवाजी पार्क पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि पुलिस को शिवसेना भवन के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment