ममता बनर्जी ने लिखी गैर भाजपाई मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं को चिट्‌ठी, कहा- एकजुट होकर करें भगवा पार्टी का मुकाबला

Last Updated 29 Mar 2022 01:55:06 PM IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी गैर भाजपाई मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के सभी नेताओं को चिट्‌ठी लिखी है। इसमें भाजपा के खिलाफ लड़ाई में साथ आने को कहा है।


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (file photo)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख के तौर पर लिखे पत्र में बनर्जी ने भाजपा से मुकाबला करने की रणनीतियों पर चर्चा करने और एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लेने के लिए एक बैठक करने की अपील की, ताकि ‘‘ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है।’’

उन्होंने कहा कि सभी ‘‘प्रगतिशील ताकतों’’ को एक साथ आने और ‘‘भाजपा के दमनकारी शासन’’ से लड़ने की जरूरत है।

बनर्जी ने 27 मार्च को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपको सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इस देश के संस्थागत लोकतंत्र पर किए जा रहे सीधे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं।’’

इस पत्र को मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से बैठक करने की अपील करती हूं, ताकि सभी की सुविधा तथा उपयुक्तता के अनुसार आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके… आईए, हम एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लें, ताकि ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment