राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात विधानसभा को संबोधित किया

Last Updated 24 Mar 2022 12:58:40 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा को संबोधित किया और देश के विकास के लिए राज्य के लोगों और सरदार पटेल जैसे नेताओं के योगदान की सराहना की।


राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात विधानसभा को संबोधित किया

यह किसी भी राष्ट्रपति द्वारा राज्य विधानसभा को पहला संबोधन था, और यह कार्यक्रम भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के तौर पर मनाए जा रहे ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का हिस्सा था।

कोविंद ने देश को एकजुट करने में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा, ”भारत के लोगों के दिलों में सरदार पटेल का दर्जा केवड़िया में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (पटेल की प्रतिमा) से भी ऊंचा है।”

कोविंद ने यह भी कहा कि वडोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की मदद की थी और ”यहां (गुजरात में) आंबेडकर ने अस्पृश्यता को समाप्त करने की शपथ ली थी।”
 

भाषा
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment